तारीफ के हकदार है मोदी इनके सर तारीफों के ताज पहना दो
हमे चाहिए बस मोदी मोदी भूख गरीबी बेरोजगारी सब कुछ भुला दो
तारीफ के हकदार है मोदी जी इनके सर तारीफों के ताज पहना दो
बिक रही है सरकारी संपतिया साहेब के राज में हमने कुछ नहीं देखा महंगाई कॉरोना के की आड़ छुपा दो
जोरों से हर हर मोदी घर घर मोदी की जय जय कार लेगा दो
तारीफ के हकदार है मोदी इनके सर तारीफों के ताज पहना दो
शिक्षा गई रोजगार गया बुखे पेट किलकार उठा दो सब दुख दूर होंगे तुम्हारे आसमान भी थर थर कांप उठे जय श्री राम के नारे लगा दो
तारीफ के हकदार है मोदी इनके सर तारीफों के ताज पहना दो
विकाश की कोई बात न हो ऐसा अभियान चलादो
फिरभी कोई पूछे तो पाकिस्तान जिमेवार बतलादो
फिर भी कोई ना भटके तो हिंदू मुसलमान करदो
तारीफ के हकदार है मोदी इनके सर तारीफों के ताज पहना दो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box