हम अम्बेडकर वादी हैं साहेब
हम अम्बेडकर वादी हैं साहेब
हम युद्ध की नहीं बुद्ध की बात करते हैं
खुशाल चमन हो हर प्राणी बस यहीं फरयाद करते हैं
जब बात हो शील करुणा मैत्री की तो बुद्ध को
बात हो हक अधिकार दिलाने की ओर शोषण अत्याचार मिटाने की तो बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर को याद करते हैं
हम अम्बेडकर वादी हैं साहेब
हम युद्ध की नहीं बुद्ध की बात करते हैं
हम नहीं चाहते हथियार उठान और ना ही हत्यारों की बात करते हैं हम हैं कलम की चाह रखने वाले और कलम से ही अपनी आवाज लिखते है
हम अम्बेडकर वादी हैं साहेब
हम युद्ध की नहीं बुद्ध की बात करते हैं
शांत चित्त बुद्धि से बलशाली प्यार और भाई चारे का मंत्र रखते हैं
जब बात हो हक अधिकारों की तो मरना मिटना है मंजूर हमे
रण भूमि में कभी नहीं हम पीछे हटते हैं वीर योद्धा है कॉम हमारी हम कायरता को इनकार करते है
हम अम्बेडकर वादी हैं साहेब
हम युद्ध की नहीं बुद्ध की बात करते हैं
खुशाल चमन हो हर प्राणी बस यहीं फरयाद करते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box