शनिवार, 24 जून 2023

Ajak

 ✍️✍️✍️✍️✍️

व्यापार तथा उद्योग स्थापित करने के लिए अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय के बेरोजगार युवाओं को रोजगार स्थापित कराने हेतु राज्य सरकार की नई पहल🌹🌹


 *डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022* 

 के तहत राज्य में पहली बार एक ऐसी योजना आई है जिसमें दो लाभ ऋण उपयोगकर्ता को मिलेंगे ।

नंबर 1 = मूलधन में अनुदान जिसे परियोजना लागत का मार्जिन मनी अनुदान कहा जाता है 25% अधिकतम 2500000 रुपए तक।


नंबर दो= ब्याज अनुदान 9% तक


इसके साथ ही ₹1000000/= तक के ऋण पर किसी भी तरह की गारंटी शुल्क का भुगतान नहीं करना है।


और इसके बाद सीजीपीएमएसई के तहत राज्य सरकार द्वारा गारंटी शुल्क का भुगतान किया जाएगा।


इसके साथ ही औद्योगिक भूखंड आवंटन में 50% का अनुदान दिया जाएगा, यही नहीं आवंटित भूखंडों को खरीदने में अगर आप किस्तों में उसका भुगतान करते हैं तो आपको ब्याज में पूर्णरूपेण छूट दी जाएगी।


इसके साथ ही रीको औद्योगिक क्षेत्रों में भूखंड आवंटन में पूर्व में 5% का आरक्षण दिया गया था जिसे बढ़ाकर 6% कर दिया गया है अर्थात अगर 100 भूखंड रीको औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटन होंगे तो उनमें 6 भूखंड sc-st समुदाय के लिए रिजर्व होंगे।


यह योजना राज्य सरकार के समग्र उद्योग के विकास में अनुसूचित जाति जनजाति की भागीदारी बढ़ाएगी।


आज दिनाँक 22-6-23 संपूर्ण राजस्थान में इन औद्योगिक मार्गदर्शन शिविरों का आयोजन जिला स्तर पर किया जा रहा है।

 चूरू जिले में यह आयोजन सनसिटी होटल रेल्वे स्टेशन के सामने,लोहिया कॉलेज के पूर्वी तरफ चूरू शहर में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

 इच्छुक युवा बेरोजगार अथवा अपने रोजगार को बढ़ाने के लिए आप शिविर में उपस्थित हों, उसी समय आपका आवेदन पत्र तैयार करवाया जाएगा और पूर्व में जिन्होंने आवेदन कर रखा है, उनकी ऋण स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं, मार्जिन मनी की अनुदान स्वीकृतियां भी जारी कर दी गई हैं, और नहीं हुई है तो तत्काल मौके पर ही जारी कर दी जाएगी।


इस शिविर में जो युवा बेरोजगार अपना स्वयं का व्यापार करना चाहते हैं, अथवा अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं उन्हें ₹1000000 तक का ऋण स्वीकृत किया जाएगा और उस ऋण में उपरोक्त दोनों फायदों का अर्थात मार्जिन मनी अनुदान 25% तथा ब्याज अनुदान 9% दिया जाएगा।


अगर आप इच्छुक हैं या आप ऐसे किसी रिश्तेदार मिलने वाले या जान पहचान वाले जो रोजगार के इच्छुक हैं, *उद्यम स्थापित करने के इच्छुक हैं*

को जानते हैं, उन्हें बताएं और शिविर में लेकर आएं ताकि उन्हें पूरी जानकारी हो सके।



निवेदक

अजाक चूरू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spm link in comment box

Love shayeri bewafa shayeri dard bhri shayeri lavitaye kahaniya motivsnal or samajik stori

Kisi ka jhukne n dena sis lachari me

किसी का झुकने न देना सीस लाचारी में बेमानी का सीस उठने न देना खून है तुम्हारी नसों में ईमान का  इसे बेमानो से मिटने न देना  बाहें तुम्हारी भ...