रविवार, 25 जून 2023

दलित उत्पीड़न एक और बड़ा मामला

 शासन प्रशासन द्वारा शाजापुर में दलितों पर उत्पीड़न चरम पर!


करीब 100 से 150 लाठियां इन पर सिर्फ इसलिए चली क्योंकि यहां पिछले 8 सालों से भारत रत्न संविधान निर्माता,बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की भूमि (पार्क) के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

 

आज अगर इनके लिए संघर्ष नहीं किया तो कहीं ना कहीं हमारा एक भाई सामाजिक कामों से दूर और डिमोटिवेट हो जाएगा।


(23 जून से होगा धरना प्रदर्शन शुरू ग्राम अरनिया कला में इसमें प्रतिदिन प्रदेश भर से सामाजिक संगठन के लोग मिशनरी दिग्गज साथी लोग शामिल होकर न्याय के लिए आवाज बुलंद करेंगे।)


Jitendra Malviya जी और उनके तीन साथियों पर यह लाठी नहीं चलाई गई यह पूरे #बहुजन_समाज के मान सम्मान और स्वाभिमान पर चलाई गई।

😡😡😡😡


#पूरे_मामले_को_बारीकी_से_समझने_के_लिए_नीचे_पढ़े 

शाजापुर जिले के काला पीपल तहसील के ग्राम अरनिया कला में नवोदय विद्यालय के सामने अंबेडकर पार्क एवम मांगलिक भवन के लिय अम्बेडकर सेना सेवा समिति व समस्त अनूसूचित जाति के लोग  लगातार 2018 से शासन प्रशासन से मांग कर रहे थे  लेकिन ग्राम के लोगो द्वारा भूमी नही देने पर 15/08/2020 को बाबा साहब अम्बेडकर जी कि प्रतिमा बैठा दी गई थी लेकिन जिसको प्रशासन द्वारा जेसीबी चला कर हटवा दिया गया था हमे बोला गया था कि आपको एक माह में भूमि आवंटित कर देंगे लेकिन दो साल बाद भी जब भूमी आवंटित नही कि तो हम लोग ने एसडीएम साहब को भी आवेदन दिया जिसके बाद दिनांक 26/04/ 2023 कलेक्टर साहब

Collector Shajapur   अरनिया कलां आए  तब लोगों के सामने घोषणा की 3 हेक्टर जमीन में से 1 हेक्टर जमीन अंबेडकर पार्क के नाम पर दे दी जाएगी और उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार साहब को आदेश दिया उसके 1 दिन बाद हम जब एसडीएम तहसीलदार जी के पास गए तो उन्होंने बोला की बोले बाद में आना करते हैं और लगातार डाल दे रहे लेकिन हम बार बार एसडीएम साहब से मिले लेकिन भूमि आवंटित नहीं की। परेशान होकर हम गांव की समिति वालो ने फैसला किया कि 1 हेक्टर जमीन में हम हमारे गांव से बाबा अम्बेडकर जी कि प्रतिमा लगाएंगे और दिनांक 12/06/2023 को शाम 6:00 बजे मे प्रतिमा की स्थापना की गई। असामाजिक तत्वों ने दुनिया देखे हो तो मैं रात को तोड़ देगा इसलिए हम चार लोग प्रतिमा के पास ही बिस्तर लगा कर सो गए ताकि कोई आसामाजिक तत्व बाबा साहब की प्रतिमा को कोई क्षति ना पहुंचाएं । उसी रात को  लगभग 2:00 बजे पुलिस प्रशासन फोर्स के साथ तहसीलदार जी के साथ आए ओर पुलिस ने आते हि सोए हुए थे में जितेंद्र मालवीय जगदीश मालवीय विक्रम मालवीय संतोष मालवीय पर लाठी चार्ज कर दी

ओर हमे बुरी तरह जानवर से भी बुरा बर्बरता पूर्वक पीटा गया जाति सूचक गंदी गंदी गालीया दी बाबा साहब अम्बेडकर जी को भी गाली दी बोले मादर चोदो कभी भगत सिंह कि प्रतिमा लगाई है।  ओर शासन प्रशासन जेसीबी लेकर आए थे जिससे बाबा साहब अम्बेडकर जी कि प्रतिमा पर चला कर प्रतिमा को खंडित कर दिया गया और  बोले अब लगाई तो जान से खत्म कर देंगे हमे पुलिस कि गाड़ी में बैठा कर थाना अवंतीपुर बड़ोदिया ले जा कर बंद कर दिया उसके बाद  151 की धारा लगा कर तहसील में  12 पेश कर तीनो को जेल भेज दिया गया।

वही दूसरे पक्ष 2हेक्टियर भूमि पर कब्जा कर के लाखो रुपए में प्लॉट बेच रहा है 12 दूकान बना दी वा 30*60 के 5 प्लॉट बेच दिया 7लाख में बेच दिए जिनकी कीमत लगभग 35लाख हो रही है  इतना बनने के बाद नया निर्माण कार्य 10 चौकी का  फाउंडेशन भर दिया वा टीन शेड डाल दिया गया हम लोग पहले से हि इन लोगो कि शिकायत कि थी ये लोग मकान पर मकान बनाए जा रहे है। लेकिन एसडीएम साहब तहसील दार साहब कलेक्टर साहब ने उन पर कोई कार्यवाही नहीं कि लेकिन हमने जब बाबा साहब अम्बेडकर जी कि प्रतिमा बैठा दी तब जा कर उन्होंने जो  नया निर्माण कार्य किया था वो तब तोड़ा ओर उन लोगो पर किसी भी प्रकार कि कानूनी कार्यवाही नही कि गई


शासकीय भूमि टोटल तीन हेक्टियर भूमि है जिसमे से उन्होंने सरस्वती स्कूल को बिल्डिंग व मैदान के लिय देना का बोल रहे एक हेक्टियर भूमि ओर एक हेक्टियर रीवानयू कि है एक हेक्टियर भूमि अम्बेडकर पार्क के लिय मांग कि है जो ये लोग देना नही चाह रहे है।


साथियों जितेंद्र मालवीय जी को एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहे थे उन्हें वहां से भी शिकायत करके निकलवा दिया है।


आज बात इन पर आई है ,,

कल आपकी बारी भी हो सकती है।।


 तो साथियों इनकी आवाज को बुलंद करें और 23 जून से अरनिया कला आसपास के क्षेत्र वासी जरूर पहुंचे


अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

जितेंद्र मालवीय जी,अरनिया कला  8817703941

विक्की मालवीय जी, देवास 7869422243

अनील जाटव जी। , आष्टा 9479385956

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spm link in comment box

Love shayeri bewafa shayeri dard bhri shayeri lavitaye kahaniya motivsnal or samajik stori

Kisi ka jhukne n dena sis lachari me

किसी का झुकने न देना सीस लाचारी में बेमानी का सीस उठने न देना खून है तुम्हारी नसों में ईमान का  इसे बेमानो से मिटने न देना  बाहें तुम्हारी भ...