1942 मे बाबासाहब अंबेडकर ने अपनी पार्टी ओल इंडिया शेडयूल कास्ट फेडरेशन का निशान हाथी रखा तब राजगोपालाचारी ने मजाक उडाते हुए कहा, बाबासाहब, आपने इतने बडे पशु का नाम क्यों रखा?
तब बाबासाहब ने बहोत ही सटीक जवाब दिया।
बाबासाहब ने कहा, मेरा समाज भी हाथी की तरह कदावर है लेकिन जैसे हाथी एकबार बैठ जाता है और वापस उठने का नाम नहीं लेता वैसे ही मेरा समाज भी बैठा हुआ है। लेकिन जैसे ही हाथी खडा हो जाता है अच्छे अच्छो को भागना पडता है।
उसी तरह आज मेरा समाज हाथी की तरह बैठा हुआ है लेकिन जिस दिन हाथी की तरह खडा हो गया अच्छे अच्छो को भागना पड़ेगा। जय भीम जय संविधान 💙
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box