क्या सच में बंधवाकर एक धागा रक्षा के नाम का बहिन से भाई द्वारा बहन की रक्षा का पर्ण निभाया जाता है
रक्षा बंधन राखी के धागे को सालों साल दोहराया जाता है
नजाने फिर भी क्यों इस देश में बेटी को कभी कोख में तो कभी बीच चौराहे लूटकर इज्जत आबरू मरवाया जाता है
क्या सच में बंधवाकर एक धागा रक्षा के नाम का बहिन से भाई द्वारा बहन की रक्षा का पर्ण निभाया जाता है
रक्षा मिलती है बहन बेटियों को सविधान से क्या कभी बहन बेटियों को संविधान भी सिखाया जाता है
या फिर राखी के धागे की आड़ में बहन बेटियों को किया जाता है गुमराह और उनके हक अधिकारों को इसी राखी की आड़ में छुपाया जाता है
क्या सच में बंधवाकर एक धागा रक्षा के नाम का बहिन से भाई द्वारा बहन की रक्षा का पर्ण निभाया जाता है
या फिर देकर कुछ पैसे बहन को रक्षा के फर्ज को बस चंद पैसों तक निभाया जाता है
क्या सच में बंधवाकर एक धागा रक्षा के नाम का बहिन से भाई द्वारा बहन की रक्षा का पर्ण निभाया जाता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box