दर्द मिला होता महोब्बत में हमे
दिल का दर्द क्या लिखुं
दिल का दर्द क्या लिखूं मेरे अल्फाज ये गवाही देने से इन्कार करते है
वो किसी और के होने जारहे है जिन्हे हम खुदसे ज्यादा प्यार करते है
प्यार में दिलो जां लूटा देता
लूटा देता में अपना दिलो जां तुम पे अगर तुमने
मेरे आई लव यू का जवाब यू लव मि से दिया होता
तुम्हारी हर खुआइस पूरी करता ओ सनम
अगर तुमने जरासा सब्र भी किया होता
हमने हर लम्हा इंतजार किया उनका
उनकी खुआईस ही नहीं थी मेरा इंतजार मिटाने की
मेरी चाहत थी उन्हें हर खुशी दू
मगर उनकी तो खुइस ही थी हमे तड़फाने की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box