आज फिर कॉलेज का याराना याद आग़या
नींद तो थी पलकों पर पर सोना पाया रात भर
दिल में जो बीते कल का नजराना याद गया
सोचा जी भरके देखू सपने अपने पुराने यारो का
आंखे मूंदी तो वो हॉस्टल का आस्यना याद गया
आज फिर कॉलेज का याराना याद आगाया
दिल में चुभन आंखो में आंसुओ का सलब आग़या
होने लगी घुटन मुझे जब वो सरारतो का नजराना याद आगया
आज फिर कॉलेज का याराना याद आग़या
जब सोचा बिखर गए सब यार पुराने रोने लगा दिल मेरा जब साथ बैठकर खाया वो खाना याद आग़या रोक ना सका आंसू आंखो से जब वो दोस्तो के टीफन चुराके खाने का नजराना याद आग़या
होने लगी चुभन इस दिल में जब कॉलेज कॉलेज का वो दोस्ताना याद आग़या
आज फिर कॉलेज का याराना याद आग़या
सो ना सका रात भर जब कॉलेज का वो जमाना याद आग़या
https://sawatnatr.blogspot.com/2021/01/hansne.html
Nice
जवाब देंहटाएं