बिकी हुई है मेरे देश में गरिमा पत्र करो की
झूठ दलाली से चलती रोजी टीवी और अखबारों की
कंकड़ को पहाड़ बताने में इन्हे कोई शर्म नहीं आती है
ईमान बेच लिया माइक कैमरा ये बेशर्मी बतलाती है
बेशर्मी की हद तो देखो सच पे पर्दा डाल, देश में झूठी
न्यूज चलाते हैं शर्म लाज नहीं रही है इनको जूते चप्पल
खाने की
बिकी हुई है मेरे देश में गरिमा पत्र करो की
झूठ दलाली से चलती रोजी टीवी और अखबारों की
पत्ल चाटे करो गुलामी नेता और सरकारों की
देश की जनता जाए भाड़ में रिश्वत खाए देश के गद्दारों की
बिकी हुई है मेरे देश में गरिमा पत्र करो की
झूठ दलाली से चलती रोजी टीवी और अखबारों की
कमी नहीं टीवी पे देखो न्यूजएंकर और चाटूकारों की
करें बड़ाई ढोंग रचाकर फुजदिल और मकारो की
सच छिपाए झूठ दिखाए, ये झूठ मूठ के विकाश गिनाते
हर बार छिपाते देखो लोगो नाकामी सरकारों की
बिकी हुई है मेरे देश में गरिमा पत्र करो की
झूठ दलाली से चलती रोजी टीवी और अखबारों की
Youtub और फेसबुक था जरिया सच दिखलाने का आम आदमी की आवाज को जान जन तक पहुंचाने का
इस पे भी अब कब्जा करके चली हुकूमत दलालों की
बिकी हुई है मेरे देश में गरिमा पत्र करो की
झूठ दलाली से चलती रोजी टीवी और अखबारों की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box