बुधवार, 22 अप्रैल 2020

मंदिर पूजा पाठ आस्था ओर सच्चि भग्ति कि राह

कूछ समय पहले की बात है मैं किसी काम से  बाहर सहर मे  रहा करता था मे मेरा कमरा जहा पर था वो एरीया पंखा सर्किल के नाम  से जाना जाता था मै छूट्टी के दीन ट्रेन से घर आता ओर ट्रेन से ही वापस शहर वापस जाया करता था पंखा सर्किल से रेलवे स्टेशन काफि दूर था छुट्टी के दिन घर आना जाना करता तो मुझे पैदल ही आना जाना होता था क्यों की घरवाले पैसे काम चलाऊ हि देते थे क्यों की मेरे घरवाले आर्थिक रूपसे ज्यादा धनी नही थे तो मै उनसे ज्यादा पैसे लेता भी नही था दोतीन महिने पैदल आते जाते रहने से मेरी मुलाकात महावीर नाम के एक व्यक्ति से हूई महावीर का खूदका एक ओटो गैराज था ओर वो वहिपर रहता था महावीर बीकानेर का रहने वाला था कूछ दीन आते जाते रहने से मेरी महावीर से अच्छी खासी दोसती होगई थी मै एक दो दीन से फुर्सत मिलती तो  महावीर से मिलने अक्सर गैराज चला जाता महावीर एक सच्चा आस्तिक था वो हर रोज सूबहा साम नहा धोकर मंत्र उचारण करता ओर पक्षियों को दाना पानी डालता ओर माथे से तीलक तो कभी मिटने नही देता मै नास्तिक था मै कभी अंधविश्वास पूजा पाठ मंत्र संत्र को नही मानता ओर महावीर ये सब जानता था की मै नास्तिक हू फिरभी हमदोनों मे गहरा लगाव था साएद इसलिए की हमारे धार्मिक विचार भले ही अलग थे लेकीन ईन्सानयत दोनो मे थी महावीर धर्म आस्था पूजा पाठ तो करता था लेकीन धर्म से पहले ईन्सानयत को मानता था उसकी नजर मे सभी धर्म समान थे उसके दील मे सभी जीव जगत के लिए प्यार था चाहे वो किसी भी धर्म को मानने वाला धार्मिक आदमी हो या कोई ओर जीव हो सभी के प्रती दया भाव दील मे  सभी केलिए सम्मान था शुरूआत  कूछ दीनों मे मूझे लगता था की महावीर कितना समझदार ओर मेहनती है ओर खुद ही कर्म प्रधान बताता है ओर अंधविश्वास मै भरोसा रखता है एक दीन मैने महावीर से पूछलीया की आप कितने समझदार है फिरभी पत्थर के आगे  धूपब्ती करते है मंत्र पढते है पाखण्ड करते है एसा क्यो तो महावीर ने मूझे बताया हम  ईन्सानयत को सर्वोपरि समझते है लेकीन संसार मे सभीलोग हमारे जैसे नही है कूछ लोग भगवान आत्मा परमात्मा भूत प्रेतात्मा के डर से बूरे काम नही करते ओर अगर एसे लोगों के दिलो दीमाग मे एसा माहोल रहना जरूरी है नही तो ऐसे लोग जो भग्वान आत्मा परमात्मा के भय से घिनोने काम नही करते वो इनसान पारधी हो जाएगा ओर अपराध बजाएगा  ओर ईसी लिए मै ये पाखण्डी काम करता हू येतो मै भी जानता हू ओर मै एसे लोगो मे ही ज्यादा दिलचस्पी रखता हू जो पाखण्ड मे कम ओर ईन्सानयत मे ज्यादा विश्वास रखते हो मूझे महावीर की बातो मे बहोत कूछ सिखने को मिला साएद मै नही समझ पाता पर महावीर की बातो से मूझे समझ आया की हर ईन्सान पाख्णङी नही होता कूछ लोग ङर भय बनाने के लिए पाखण्ड करते है कूछ लोग देश व समाज के हित के लिए तो कूछ पाख्णङ के सहारे अपनी रोटीया सेकने के लिए पर महावीर की बातो ने ये साबित कर दिया ईन्सान मे ही भग्वान है इन्सान बनो भग्वान खूद ब खू द मीलजाएगा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spm link in comment box

Love shayeri bewafa shayeri dard bhri shayeri lavitaye kahaniya motivsnal or samajik stori

Kisi ka jhukne n dena sis lachari me

किसी का झुकने न देना सीस लाचारी में बेमानी का सीस उठने न देना खून है तुम्हारी नसों में ईमान का  इसे बेमानो से मिटने न देना  बाहें तुम्हारी भ...