किसान आंदोलन सफल हो ये हर किसान का नारा है
किसान आंदोलन सफल हो ये हर किसान का नारा है
हक़ अपने हम लेके रहेंगे, कहादो इन जुमले बाजो से ये भारत देश हमरा है
किसान आंदोलन सफल हो ये हर किसान का नारा है
हमने सिंचा इस धरती को हमने हल चलाए है अपने मासूम बच्चो कभी ठिठुर ती ठंड में तो कभी किलकती
धूप में अपने मासूमों कों जलाया है
खून का पानी करके हमने ये अनाज उग्या है सींच के अपने पसीने से हमने ये फसल पकाई है
केसे देदे रदि में यही हमारी रोजी है ओर यही हमारी कमाई है
किसान आंदोलन सफल हो ये हर किसान का नारा है
हक़ अपने हम लेके रहेंगे, कहादो इन जुमले बाजो से ये भारत देश हमरा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box