बहुत कुछ दिया इस जिंदगी ने, नजाने फिर भी क्यों तलाश अभी बाकी है
बहुत कुछ खोया लेकिन जो पाया इस जिंदगी में वोभी जिंदा रहने के लिए काफी है
बहुत कुछ दिया इस जिंदगी ने, नजाने फिर भी क्यों तलाश अभी बाकी है
बहुत हैं अरमान तो इस दिल में कुछ पूरे भी हुए लेकिन कुछ अरमान अभी भी बाकी हैं
समझ ना सका जमाना मुझे लेकिन मैने जमाने को समझा मेरे मुकाम के लिए इतना भी काफी है
फिर भी सुन ओ रामरतन सुड्डा तेरा तो मुकाम ही
अभी बाकी है
बहुत कुछ दिया इस जिंदगी ने, नजाने फिर भी क्यों तलाश अभी बाकी है
जिंदगी ने हिम्मत दी है तुझे तू संघर्ष कर तेरा संघर्ष अभी बाकी है
तुम्हे जाना है जिस मंजिल पर उसका सफर अभी बाकी है
बहुत कुछ दिया इस जिंदगी ने, नजाने फिर भी क्यों तलाश अभी बाकी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box