शाह मोदी लापता है
मोदी शाह के अब तो दर्शन के भी टोटे है
देश में हां हां कार मचा है कहा छुपके दोनो बठे है
बाहर निकल कर देखो साहेब आपके न्यूइंडिया में
तो गरबों के सांसों का भी टोटा है
लाश जालाना भी महंगा साहेब गरीब घरों के बेबसो ने
तो अपने अपनो को नदियों नलों में फेका है
आप के न्यूइंडिया में साहेब मर्त पड़ी कई लासो को कूते
बिलयो ने नोचा है
तुम तो दुबक कर बैठे महलों में यहां झोपड़ियों में आकर देखो
पेट भरने को दाने का भी टोटा है
ग्रह मंत्री और पीएम के अब तो दर्शन के भी टोटे है
देश में हां हां कार मचा है कहा छुपके दोनो बठे है
हॉस्पिटल में मिले बेड नहीं बाहर झांक कर देखो साहेब आपका न्यूइंडीया तो बिन दावा बिन सुविधा के सड़को ऊपर लेटा है
अंग तस्करी के चलते साहेब अपने अपनो के आखिर दर्शन को भी टोटा है
गरीब घरों के मुर्दों को तो कफन का भी टोटा है लास जलाए भी तो कैसे रिश्वत का खर्चा मोटा है
बाहर निकल कर देखो साहेब आपके न्यूइंडिया में
तो गरबों के सांसों के भी टोटा है
मोदी शाह तेरे राज में जिंदा रहने से भी ज्यादा मुर्दे जलाना महंगा है नहीं डॉक्टर नहीं दवाएं हॉस्पिटलों का टोटा है
ग्रह मंत्री और पीएम के अब तो दर्शन के भी टोटे है
देश में हां हां कार मचा है कहा छुपके दोनो बठे है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box