भारत में खूब सौर मचाए, दलाली पत्रकारों की
भारत में खूब सौर मचाए, दलाली पत्रकारों की
पतल चाटे करे गुलामी, नेता और सरकारों की
पत्थर को हीरा ये बतलाते, देखो बेसर्मी गद्दारों की
झूट मुठ का विकाश दिखलाए, करें मजाक लाचारो की
सरकार नहीं कोई सवाल जवाब ये,विपक्ष से सब गुनगुनाते हैं
अंध भगति का चश्मा पहने,नेताओ के पीछे पीछे कुते सी दुम हिलाते है,
गोबर मूत्र खाने पीने को ये विकाश बतलाते हैं
हिमत और कलाकारी देखो गधे को शेर बतलाते की
भारत में खूब सौर मचाए, दलाली पत्रकारों की
पतल चटे करे गुलामी, नेता और सरकारों की
प्यार बंटता दिखे ना कोई, झगड़े खूब दिखाते है
मजबूरी में रहे भूख के मारेको,ये उपवास बताते है
इन लोगो ने रिश्वत खाई धर्म की आग लगाने की
मंदिर मस्जिद के नारों से आपस में लड़वाने की
भारत में खूब सौर मचाए, दलाली पत्रकारों की
पतल चाटे करे गुलामी, नेता और सरकारों की
टूटी सड़के नहीं दिखे ये ,सड़के नई दिखलाते है
झोपड़ पाटियो को भी ये डिजिटल इंडिया बतलाते है
खुद की मेहनत से बनाए घर को भी ये पीएम
आवास बतलाते है
इनकी नियत बची हुई बस घोर दलाली खाने की
भारत में खूब सौर मचाए, दलाली पत्रकारों की
पतल चाटे करे गुलामी, नेता और सरकारों की
लेखक:– रामरतन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box