कारोना से मचा हा हा कर जब corona लाखों की संख्या पर होगया
ये कैसा कॉरॉना का हा हा कार होगया देखते ही देखते भारत में भी कोरोना लाखों की संख्या पार होगया
उजड़ गए हजारों बेकसूर गरीब घराने और डाक्टरों के लिए ये व्यापार होगया
दवा तो नहीं इसकी कोई फिर भी नजने क्यों गया जब होस्पिटल कोई मरीज तो बिल लाखों के पार होगया
दिल टूट सा गया मेरा जब भारत में भी कोरोना लाखों की संख्या पार होगया
किसी गरीब की जान चली गई बिना चेकप के किसी अमीर घराने का इलाज होगया
कल तक तो हंश खिल रहा था आसरा गरीब का भी नजाने कुछ ही पलों में कैसे मातम का हा हा क़ार होगया
ये कैसा कॉरॉना का हा हा कार होगया देखते ही देखते भारत में भी कोरोना लाखों की संख्या पार होगया
होती थी खांसी जुखाम पहले भी जब देखा डॉक्टर ने तो नाजाने क्यों कोरॉना जैसा आसार होगया
गया तो मैं भी था हाल पूछने किसी बेबस का जब पूछा किसी से तो एक पल के लिए हालात कुछ ठीक और कुछ ही पल में मौत का समाचार होगया
ये कैसा कॉरॉना का हा हा कार होगया देखते ही देखते भारत में भी कोरोना लाखों की संख्या पार होगया
सोशल डिस्टेंस जुरी था पर एक गरीब को पेट की लगी जब आग तो सब बेकार होगया
सरकार ने तो खुल कर कहा था रहना अपने घरों में
खाली पेट देख अपने मासूम बच्चो को बाहर भी जाना जरूरी होगया
जीना चता था वो भी पर ना जाने के कॉरोना का सीकर होगया गरीब हालातो के चलते तड़फ तड़फ के मरने को लाचार होगया
ये कैसा कॉरॉना का हा हा कार होगया देखते ही देखते भारत में भी कोरोना लाखों की संख्या पार होगया
रोजगार होगया बंद सभी साहू करों को भी मुझसे तकरार होगया रामरतन सुड्डा प्रवासी था वो तभी तो कोसो पैदल चलने को मजबुर होगया
एक कांधे पर सामन और एक कंधे पर मासूम बच्चों का भार होगया
सोती रही सरकार चेन से और एक लाचार खाली पेट के चलते चलते मोत का सीकर होगया
ये कैसा कॉरॉना का हा हा कार होगया देखते ही देखते भारत में भी कोरोना लाखों की संख्या पार होगया
दुखी तो वोभि बहुत हुआ होगा जब उसके मासूम बच्चों को रोटी का एक निवाला भी दुश्वार होगया देखा नहीं गया किसी ये मौत का मंजर तो कोई कोरोना का तो कोई खुद खुसी का सीकर होगया
ये कैसा कॉरॉना का हा हा कार होगया देखते ही देखते भारत में भी कोरोना लाखों की संख्या पार होगया
उमर तो नहीं थी उस मासूम की पैदल चलने की संसाधनों के अभाव में वो मासूम भी कोसो चलने को लाचार होगया
पारो में पड़ गए छाले ओर चला तो नहीं जाता होगा उससे पर बूढ़े और मासूम भी जिंदा रहने की जिदों जहद में और चलने को तैयार होगया
ये कैसा कॉरॉना का हा हा कार होगया देखते ही देखते भारत में भी कोरोना लाखों की संख्या पार होगया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box