क्या भारत में एसी एसटी ओबीसी के आरक्षण को वर्तमान समय में समाप्त करदेना चाहिए
भारत में सदियों से प्रताड़ित एसी एस्टी ओबीसी को बाकी सब के समान लेने के लिए भारत सरकार ने विशेष आरक्षण की वेवस्था की गई ताकि भारत को समता मूलक बनाया जासके देश के सभी वर्गो में आर्थिक समानता साथापित कर भारत को विकास की अच्छी रफदार दी जास्के देश में आरक्षण की बुनियाद एसी एस्टी ओबीसी को सक्षम बनाने के लिए कुछ समय के लिए रखी गई थी आजादी से आजतक भारत। सरकार देश में आर्थिक समानता लाने में विफल रही और इसी वजह से भारत की अथॆवेवस्था मजबूती की बजाए डूबती जारही है क्योंकि आज भी देश का एक बहुत बड़ा वर्ग बेरोजगार ह देस्का पढ़ा लिखा यूआ बेरोजगारी की मार से रोटी केलिए बोहताज है क्या ऐसे हालत में देश से आरक्षण की वेवास्था को खत्म करदेना चाहिए अगर इन हालातो में आरक्षण को खत्म करदिया गया तो देश का एक बहुत बड़ा वर्ग एसी एस्टी ओबीसी फ़िर से पिछड़ जाएगा और देश के हालात वर्तमान से भी बुरे होजाएंगे क्यों की आजभी देश में एसी एस्टी ओबीसी के पास संसाधनों का अभाव ह और आर्थिक रूप से कमजोर ह इस वजह से पढ़ाई लिखाई के उच्च कोटि के संसाधनों तक पहुंच पाना मुश्किल ह इस लिए सरकार को पहले आर्थिक समानत स्थापित कर फिर आरक्षण को समाप्त करना चाहिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box