आज की दुनिया का व्यवहार
वाह रे दुनिया आज का ये केसा व्यवहार हो गया
फेसबुक पर हजारों दोस्त और परिवार से मिलना दुश्वार हो गया
मैं करता रहा चैटिंग फेसबुक पर परिवार के संग टाइम बिताना भी दुश्वार हो गया
वाह रे दुनिया आज का ये केसा व्यवहार हो गया
अपनों से हो गई दुश्मनी और गैरों से दोस्ताना व्यवहार हो गया
वाह रे दुनिया आज का एक ऐसा व्यवहार हो गया
तरसती रहे मेरे अपने मेरी सुनने को आवाज मैं सुनाता रहा जमाने को, ये मैं कैसा कलाकार हो गया
वाह रे दुनिया आज का ये कैसा व्यवहार हो गया
लेता रहा गैरों की दुहाई और अपनों से तकरार हो गया
भूल गया मै मेरे अपनों को और गैरों पे एत्बार हो गया
वाह रे दुनिया आज का ये कैसा व्यवहार हो गया
मिलता रहा गैरों के लिए समय मुझे और अपनों के लिए समय का ही अभाव हो गया
वाह रे दुनिया आज का यह कैसा व्यवहार हो गया
रामरतन सुड्डा लिख देता अफ़साने में भी मेरा गैरों पे विशवास और अपनों से अ विशवास हो गया
वाह रे दुनिया आज का यह कैसा व्यवहार हो गया
लिखता रहा ग़ज़ल में भी गैरों का मनोरंजन और अपनों के लिए सब बेकार हो गया
वाह रे दुनिया आज का यह कैसा व्यवहार हो गया
हस्ती रही दुनिया और मैं हंसाने वाला कलाकार हो गया
मेरे अपनों को देना सका एक छोटी सी मुस्कुराहट भी और मैं सोशल मीडिया का स्टार हो गया
वाह रे दुनिया आज का यह कैसा व्यवहार हो गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box