पीट्रोल बढ़ा डिज़ल बढ़ा बढ़ा दाम हर एक निवाले का
बढ़ती रहेगी महंगाई ये सासन है जुमले बजो का
चमचा यूथ तो चाट के जूते पेटको अपने भरले गा मेहनत कस मजदूर देश का भूख के मारे मरले गा
नेताओं की सोच के माने क्या देश तरक्की करले गा
पीट्रोल बढ़ा डिज़ल बढ़ा बढ़ा दाम हर एक निवाले का
बढ़ती रहेगी महंगाई ये सासन है जुमले बजो का
अच्छे दिनों के सपने देखकर कितने तो स्वर्ग सिधार गए
कुछ बचे हुए है उनको भी तंज महंगाई के मार रहे
जुमले बाज कुछ बड़े बॉल बड़ी बेशर्मी से बोल रहे
कुछ अध्यादेश भी मासूम जनता पर जब्रजस्ती से थोप रहे बेशर्मी की हद तो देखो थूक के अपना चाट रहे बड़ी स्टेजो पर ये देखो सिना अपना नाप रहे
विकाश नाम के बाजे के संग निजीकरण का सोंग बजा
कुछ पढ़े लिखे गए समझ चाल तो उन्हें देश दरोही करार मिला एक के बदले चार हुए फिर विरोध जताने निजीकरण का मेरे देश में इकठा जन सैलाब हुआ सरकारी आदेसो से फिर आंदोलन कारी अन दाता का लाठी डंडे ओर सरियों की बोछारों से सम्मान किया
पीट्रोल बढ़ा डिज़ल बढ़ा बढ़ा दाम हर एक निवाले का
बढ़ती रहेगी महंगाई ये सासन है जुमले बजो का
खालिस्तानी देश द्रोही नक्सल वादी नाजने फिर क्या क्या इन जुमले बाजोने किसानों को नाम दिया फिर भी पीछे नहीं हटे तो इस जुमले बाज सरकार ने बिजली पानी काट दिया रोड खोदकर किले रोप कर क्यों अन दाता को बीच चौराहे रोक दिया ओ बेशर्म सरकार क्यों तूने गला लोकतंत्र का घोट दिया रामरतन सुड्डा कसम ह तुझको जो चोरोको तूने वोट दिया मेरे देश के मजदूरों को महंगाई ने मार दिया
पीट्रोल बढ़ा डिज़ल बढ़ा बढ़ा दाम हर एक निवाले का
बढ़ती रहेगी महंगाई ये सासन है जुमले बजो का
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box