सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

क्या वाकई में भूत प्रेत होते है

 क्या इस संसार में हमारे बीच भूत प्रेत बुरी आत्माएं मौजूद है या ये हमारी कल्पना है वहम है 

हमारा दिलो दिमाग़ हमेशा इस विषयमें हरबार विचार करता है क्या इस धरती पर आत्मा (भूत प्रेत)वाकई में है या फिर हमारा वहम हैं क्या भगवान होता है या नहीं क्या कोई अदृश्य सकती मुश्किल समय में हमारी मदद करती है क्या कोई आत्मा भूत प्रेत हमे नुकसान पहुंचा सकते है 

आज इस लेख में हम इस विषयपर चर्चा करेंगे ओर सबसे पहले हम अपनी तर्क सक्ती सोच ओर बुद्धि से इस पहेली को सुलझाने की कोशिश करेंगे 

में भूत प्रेत के वजूद को नकारता हूं मेरा मानना है कि इस धरती पर भूत प्रेत जैसी कोई अदृश्य सक्ती नहीं है जो हमे कोई नुकसान पहुंचा सके

अगर हम इस विषयमें गहनता से सोचने ओर समझने कि कोशिश करे तो हम कुछ हद तक इस पहेली को सुलझा सकते है लेकिन पूर्ण रूप से नहीं 

मेरा पहला सवाल आपसे अगर किसी जिंदा इंसान के दोनों हाथ पैर काट दिए जाए तो क्या वो इंसान चलफिर सकता है या किसी इंसान को चोट पहुंचा सकता है आपका मानना होगा नहीं 

लेकिन मेरा मानना है वो फिर भी किसी इंसान को चोट पहुंचाने ओर इधर उधर जा पाने में सक्षम होगा 

आज के इस दौर में इतनी अत्याधुनिक मसिने है जिनकी सहायता से वो इंसान पहले वाले तथ्य को पूरा कर सकता है फिर वो चाहे किसी दूसरे इंसान की मदद से या अत्याधुनिक मसीनो की मदद से 

लेकिन वो इंसान किसी ऐसी अदृश्य शक्ति से नहीं जो हमें ना ही दिखाई लेती हो ओर नाही हमें उसका घटना से पहले कोई एहसास होता हो 

मेरा दूसरा सवाल आपसे ये है क्या एक पागल व्यक्ति बदले कि भावना से अपने दिमाग से कोई प्लानिग कर किसी दूसरे इंसान चाहे वो उसका दुश्मन हो या कोई निर्दोष वायक्ती को मारने की या कोई अन्य नुकसान पहुंचाने की सोच सकता है या वो इस घटना को अंजाम देसक्ता है आपका जवाब होगा नहीं 

ओर मेरा भी जवाब होगा नहीं क्योंकि अगर किसी व्यक्ति का दिमाग सही होगा तो वो पागल नहीं हो सकता ओर अगर किसी व्यक्ति का दिमाग खराब होगा तो वो कोई योजना(नीति)नहीं बना सकता इसका मतलब दिमागी रूप से कमजोर (पागल)इंसान ऐसा नहीं कर सकता जो इस तथ्य में दिया गया है

मैने ये तथ्य इस लिए रखा की अगर किसी इंसान के शरीर को पूर्ण रूप से नस्ट कर दिया जाए तो वो कैसे किसी को नुकसान पहुंचा सकता है अगर जीवित सरीर का कोई एक अंग काम करना बंद करदे तो इंसान किसी सवस्त इंसान की अपेक्षा सकती में कमजोर सिद्ध होगा तो मरने के बाद पूरा शरीर ही मिटी के समान होता है फिर वो किसी को क्या नुकसान पहुंचा पाएगा अगर हम इस तथ्य पर गहन विचार करे तो हम कुछ हद तक ये समझ सकते है कि अगर आत्मा या कोई भूत प्रत बुरी आत्मा जैसी कोई चीज होती भी ह तो हमे उससे डरने की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि वो हमारा कोई नुकसान नहीं कर सकती

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spm link in comment box

Love shayeri bewafa shayeri dard bhri shayeri lavitaye kahaniya motivsnal or samajik stori

Kisi ka jhukne n dena sis lachari me

किसी का झुकने न देना सीस लाचारी में बेमानी का सीस उठने न देना खून है तुम्हारी नसों में ईमान का  इसे बेमानो से मिटने न देना  बाहें तुम्हारी भ...