ना रोटी ना कपड़ा बिन छत के मकान है
अंड भुनागतो के लिए तो मोदी जी फिर भी भगवान है
लूट कसोट का तोड़ नहीं महंगाई की गाड़ी फूल रफ्तार से दौड़ रही
जय हो मोदी जय हो मोदी वह री गोबर भगतो तुम्हारा भी तोड़ नहीं
पिट्रोल डीजल के दाम आसमान छुरहे है किसान सड़कों पे सोरहे है कोई सुनने वाला नहीं
जय हो मोदी जय हो मोदी वाह री गोबर भगतो तुम्हारा भी तोड़ नहीं
मोब्लिचिंग रुकी नहीं बलात्कारियों की कमी नहीं बेटी देश में सुखी नहीं गरीब देश का रो रहा है पुलिस प्रशासन नींद चेन कि सो रहा है
जय हो मोदी जय हो मोदी वाहरे गोबर भगतो तुम्हारा भी तोड़ नहीं
आम जन को रोजगार नहीं पूंजी पतियों की मुठ्ठी में सरकार रही
सरकारी कंपनियों को बेचे जा रहे हे पूंजीपति विदेश भागे जारहे है उनपर कोई रोक नहीं अर्थ वेवास्था डूब रही उसका कोई खौफ नहीं महंगाई की गाड़ी के रास्ते मोड़ नहीं
जय हो मोदी जय हो मोदी वाह री गोबर भगतो तुम्हारा भी तोड़ नहीं
अपने हक की मांग करने वाले देशद्रोही कहे जारहे है
मोदी मोदी कहने वाले देश प्रेमी होए जारहे है
जुबा पे लोकतंत्र की दुहाई है कोई गलत को गलत कहे तो निश्चित ही पिटाई है बेरोजगारी बढ़ाई है जहाजों में चढ़ाई है विदेशो में घुमाई है तानासाही आई है फिर भी मोदी जी की दुहाई है
वाहरी गोबर भगतो तुम्हार बी तोड़ नहीं
महंगाई देश हित में जरूरी है मजदूर किसान की आत्महत्याएं महंगाई के रास्ते मजबूरी है अच्छे दिन आने में अभी कई सालों की दूरी है भूख गरीबी पर अभी ध्यान नहीं अच्छे दिनों में दूरी है बस अब तो देश हित में निजीकरण जरूरी है देश हित में अबकी बार दुबारा मोदी बहुत जरूरी है मोदी लाओ देश बचाओ इसमें कोई झोड नहीं
जय हो मोदी जय हो मोदी वाह रि गोबर भगतो तुम्हारा भी तोड़ नहीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box