में अंध भगत बोल रहा हूं
चाहे लाख बुरा हो मेरी गवाही में
में तो मेरी नज़रों सेअच्छा ही तोल रहा हूं
में अंध भगत बोल रहा हूं
में चुप रहता हूं हत्याओं पे में सोष्ण आत्या चारो पे भी
कहा बोल रहा हूं
में अंध भगत बोल रहा हूं
मैने देखा है मेरे नेता को जुर्म करते फिर भी में किसी के सामने कहा मुंह खोल रहा हूं
में अंध भगत बोल रहा हूं
लोग करते है मेरे नेता की लाख बुराई बुरे है भी तो क्या हुआ में तो अंड भगत हूं में तो उन्हें अच्छा ही तोल रहा हूं
में अंध भगत बोल रहा हूं
भूखा हूं तो क्या हुआ में मेरी पार्टी का झंडा तो थम रहा हूं
मुझे पता है मेरे नेता चोर है पर में उन्हें कब चोर बोल रहा हूं
में अंध भगत बोल रहा हूं
मेरे नेता को बलात्कारियों का सरगना कहने वालों तुम मूर्ख हो जो किसी की कही सुनकर भी कितना बोल रहे हो मैने तो देखा है नेता को कुकर्म करते पर में कहा कुछ बोल रहा हूं
में अंध भगत बोल रहा हूं
तुम कहते हो झूठे वादे करते हैं तुम्हारे नेता मेरी नज़रों से देखो हर वादे पर खरे उतरते है मेरे नेता झूट कहा बोल रहा हूं
में अंध भगत बोल रहा हूं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box