शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

इश्क़ महोबत शायरी

किसी की यादों ने रुला दिया

आज फिर किसी की यादों ने मुझे रुला दिया 

ग़म तो बहुत थे इस जिंदगी में लेकिन मैने सारे गमो को भुला दिया 

एक तेरे बिछड़ने के गमको ना भुला सका में 

ओर उसने मुझे खून के आंसू रुला दिया

में भी किसी से महॉबत करू

सोचा में भी किसी से महोबत करू 

पर मेरे दिल ने हर किसी को स्वीकारा नहीं

जिसे स्वीकारा इस दिल ने वो निकला किसी गैर का

फिर इस दिल ने सोचा कुदरत ने ही साएद हमारे लिए कोई दिलबर बनाया ही नहीं

दर्द भारी सायरी 

मर चुका था में पर दिल में एक प्यास अभी बाकी थी

जिसे पाने के लिए मैने कर दया था खुद को मौत के हवाले बस 

उस दिलबर से मेरी एक मुलाकात अभी बाकी थी

मिलने ना दिया जमाने ने मुझे मेरे जिस्म से वो भी निकल गई जो सांसे उसके इंतजार में अभी बाकी थी


खुदा ना करे किसी को प्यार में धोखा मिले

जिसे देख कर निकल जाए दो दीवानों की जाने 

ऐसा कोई तोफा मिले

या मालिक मेरी एक ही दुआ है तुमसे जिसके दिल में हो चुलू भर चाहत उसको चहतो का दरिया मिले




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spm link in comment box

Love shayeri bewafa shayeri dard bhri shayeri lavitaye kahaniya motivsnal or samajik stori

Kisi ka jhukne n dena sis lachari me

किसी का झुकने न देना सीस लाचारी में बेमानी का सीस उठने न देना खून है तुम्हारी नसों में ईमान का  इसे बेमानो से मिटने न देना  बाहें तुम्हारी भ...