में लिखूं कलम से अपनी भगतसिंह और साथ में इन्कलाब लिखूं
दिल करता है आज लिखदु फुज दिल्ली वतन वालो की ओर नेताओं की तानासाही भी सरेआम लिखूं
में लिखूं कलम से अपनी भगतसिंह और साथ में इन्कलाब लिखूं
लिखूं कुर्बानी वीर जवानों की ओर दुःखी भगतसिंह की आवाम लिखूं
लिखदू खून से रंगी नेताओ की कुर्सी और इस कुर्सी को पाने की खातिर करवाए इन नेताओ ने दंगे उन दंगो में बिखरे खून और निर्दोष बिखरी लाखो लाश लिखूं
में लिखूं कलम से अपनी भगतसिंह और साथ में इन्कलाब लिखूं
इस्तेमाल होते गंदी राजनीति में वीर जवान तुम समझो तो सही या फिर पुलवाम नाम लिखूं लिखदू टुकड़े टुकड़ों में पड़ी फोजियो की लासे एक साजिश या फिर आतंकवादी हमलों के नाम लिखूं
में लिखूं कलम से अपनी भगतसिंह और साथ में इन्कलाब लिखूं
लिखूं नेताओ की तानासही ओर लोकतंत्र का अपमान लिखूं
लिखदू बिकाऊ मीडिया याफिर पतल चाट पत्रकारों के नाम लिखूं
में लिखदू इंसाफ ऐ भगतसिंह या नाएंसाफ सरकार लिखूं
में लिखूं कलम से अपनी भगतसिंह और साथ में इन्कलाब लिखूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box