बिक जाते है वोट मेरे देश में महज कुछ सपनो में
बाटेंगे मोदी जी पंद्रह पंद्रह लाख रुपए दे दिये वोट मोदी को झूठे इन जुमले में
बिक जाते है वोट मेरे देश में महज कुछ सपनो में
बिक रहा है देश तुम देखते रहो अच्छे दिन आज फिर सपनों में
मोदी जी थमा रहे है देश पूरा दो चार मित्र प्यारे अपनो में
ईवीएम का ढोल बजाओ झंडा लेकर हाथो में सुबहा फिर ताली बजाने आजाना यहां तो कानून तक लगा दिए जाते है घोर अंधेरी रातों में
बिक जाते है वोट मेरे देश में महज कुछ सपनो में
विकाश नहीं विकाश नहीं कोई कमी तो ना रही आवाज से आवाज मिलाने में लुटिया तो डुबसी गई अब क्या फायदा चीखने और चिलाने में
बिक जाते है मेरे देश में वोट महज कुछ सपनो में
विकाश देखना हो तो बंद करदो देखना जमी और गरीब घरों के आस्यानो में बस देखो टीवी पढ़ो अखबार बाकी इंतजार करो साहेब के स्टेज पर आनें में विकाश ही विकाश है साहेब के बोलने चीखने और चिलाने में
बिक जाते है मेरे देश में वोट महज कुछ सपनो में
टिकरी सिंधु जाकर देखो किसान मिलेंगे सड़को पे खुला सोच आवास मिलेंगे ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रको में
बिक जाते है मेरे देश में वोट महज कुछ सपनो में
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box