शहीदों के खून से किसी के सर ताज होगया
शहीदों के खून से किसी के सर ताज होगया
भूलसा गया जमाना उन्हें जिन्होंने दिया अपना लहू का एक एक कतरा इस जमी के लिए कटी जिंदगी जिनकी जेलों में जिनका अपने परिवार से मिलना तक दूसवार होगया
और सुनहरे अक्षरों में लिखे गए उनके नाम जो करते रहे मुखबिरी अग्रेजो की उमर भर आज उन्ही के सरताज होगया
जिन्होंने दी कुर्बानी आजादी ए वत्न के लिए उन्ही का नाम दुनिया की नजरो से गुमनाम होगया
शहिदाें के खून से किसी के सरताज होगया
दलाली करने वाले क्रांतिकारियों की बने हुक्मरान आजाद वतन के कोई सीएम कोई पीएम की कुर्सी पर सहनावाज होगया
गोली खाने वालों के बक्शा नहीं गया कफन तक को हंसकर फांसी झूलने वाले भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जैसे वीरों के सर आतंक वादी होने का इल्जाम होगया शहीदों के खून से किसी के सर ताज होगया
किसी को नज़र नहीं आई वीर जवानों की कुर्बानी आजद होते ही वतन गूंजने लगी आवाज बापु के चरखे से भारत आजाद होगया
शहीदों के खून से किसी के सर ताज होगया
छलनी होगया आजाद का सीना दुश्मन की गोलियों से मुखबिर तो फिर भी नहीं चूके कहने से की आजाद तो खुदही अपनी गोली का सीकर होगया
साहिदाें के खून से किसी के सर ताज होगया
रामरतन सुड्डा लिखता रहा गजल सहिदो के नाम ओर दुनिया की नजरो में लैला मजनू वाला प्यार होग्या
दो चार शेयर क्या लिखे में तो दुनिया की नजर में बदनाम होगया
शहीदों के खून से किसी के सर ताज होगया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box