जब देखा 14 अप्रैल का मंजर तो ऐसा लगा मानो बाबा साहेब की विचारधारा हर गांव शहर घर घर में पहुंच गई
आज तो लगता है वो एक दिन की थी क्रांति और उसी साम पटाखे फुलझड़ीयो और केक के संग लि उस सेल्फी में सिमट गई
वो नारे वो जोश लगता है अब तो वो उमंग भी कहीं भटक गई
आज फिर डरा सहमा सा लगने लगा बहुजन मानो इसकी जान पौराणिक कथाओं में वर्णित पिंजरे में बंद किसी तोते में थी एक दिन पिजरे से आजाद हुआ तोता और फिर से उसकी डोर मनुवाद के हाथों में अटक गई
जब देखा 14 अप्रैल का मंजर तो ऐसा लगा मानो बाबा साहेब की विचारधारा हर गांव शहर घर घर में पहुंच गई
दहल सा गया था मनु का वंश ऐसा लगा मानो बहुजन कॉम में तो अब शासक बनने की थी जो चिंगारी वो जंगल में लगी आग की तरह दहक गई
आज फिर ऐसा लगा मानो एक दिन की थी वो गर्मी वो आग आज फिर वो चिंगारी में सिमट गई
कितनी पियारी थी वो एकता की तस्वीर लगता है आज फिर वो एकता की तस्वीर टुकड़े टुकड़ों में बदल गई
जब देखा 14 अप्रैल का मंजर तो ऐसा लगा मानो बाबा साहेब की विचारधारा हर गांव शहर घर घर में पहुंच गई
एक है हम एक है लगे थे खूब नारे उस्दीन अब तो ऐसा लगता है वो एकता वाली विचार धारा भी कहीं भटक गई
फिर से खींच ने लगे टांगे एक दूजे की फिर वहीं जलन और नफरत सी पनप गई
आज तो लगता है वो एक दिन की थी क्रांति और उसी साम पटाखे फुलझड़ीयो और केक के संग लि उस सेल्फी में सिमट गई
जब देखा 14 अप्रैल का मंजर तो ऐसा लगा मानो बाबा साहेब की विचारधारा हर गांव शहर घर घर में पहुंच गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box