मानसिक स्वतंत्रता ही सच्ची आजादी है
जिसका मन स्वतंत्र नहीं उसकी निश्चित ही बर्बादी होती है मानसिक गुलाम लोग गुलाम नस्ल को जन्म देते है उनके अंदर तर्क करने और गलत का विरोध करने की क्षमता नष्ट होजाती है और ऐसे लोगो के लिए सही और गलत का फैसला करना पहाड़ को चीरकर रास्ता निकालने जैसा मुस्किल होता है ऐसे लोगो को लाख कोसिसो के बाद भी गुलामी से आजाद नहीं किया जासकता इनके जीवन में आंख होते हुए भी सदेव सत्य की ओर अंधेरा होता है इन्हें सत्य कभी दिखाई नही देता और ये लोग सत्य को जानना भी नही चाहते
पत्थर को भगवान के रूप में स्वीकार कर धन और समय को बर्बाद कर सुख समृद्धि की कामना करना मानसिक गुलामी का जीता जागता उदाहरण है
मानसिक गुलाम लोग अपने जन्मे बच्चे का नाम भी सवेछा से नहीं रखपाते अपनी संतान का नाम रखने के लिए भी इन्हे दूसरे इंसान की जरूरत होती है इनकी नज़र में बड़े पेट और लंबी चोटी वाले लोगों की सरण में जाने से जीवन सफल होसकता है बुद्धिमान लोग जिन्हें पाखंडी कहते है मानसिक गुलाम उन्हें ही भगवान के अवतार के रूप में स्वीकार करते है और उन्ही की पूजा करते है यहां तक कि अपनी मेहनत के कमाए पैसौ को अपनी स्वेच्छा से खर्चने की बजाए किसी ढोंगी से लाभ हानि जानकर खर्च करते है
मानसिक गुलाम लोगो की नजर में लंबी चोटी माथे पर तीन लकीर वाला हर आदमी संपूर्ण भ्रमांण्ड का ज्ञाता होता है और वह उसे संवर्ग नर्क में भेजने का हुनर रखता है और उसके आशीर्वाद मात्र से उसे बहुत लाभ हासिल होसक्ता है
जिसका मन गुलाम होता है उसकी देह भी गुलाम होजती है मानसिक गुलाम लोग बिन सलाखों के भी सलाखों में बंद कैदी की तरह जीवन जीते है
उनकी नज़र में देह को कास्ट देने से ईश्वर खुस होते है और ये लोग महज पत्थर की बनी मूर्त का दर्शन करने के लिए कोसो पैदल चलकर जाते है
जबकि ऐसी असंख्य मूर्तियों के दर्शन अपने आसपास ही किसी शिल्पकार की दुकान पर आसानी से कर सकते है
ये लोग अपने को मानसिक गुलाम कभी स्वीकार नही करते बल्कि खुद को अपने धर्म के प्रति सजग और अपने ईश्वर के सच्चे भगत बताते है
वोभी ऐसे भगत जो खुद के रहने के लिए भवन निर्माण में भी साथन का चयन खुद नहीं करपाते इन्हे अपने रहने को साथान चुनने के लिए भी किसी ज्योतिषी की जरूरत होती है
ऐसे लोग मानसिक गुलाम होते है खुदको तर्क सिल बनाओ मानसिक गुलाम नहीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box