सुनो देश की बहन ओर बेटियो बस एक बात सदा याद रखियो
आज जय भीम जय भीम बोलो तो इस जय भीम का मान रखियो
हर कदम तुम धरियो फूंक फूंक कर मात पिता और समाज की इज्जत तुम सदा अपने सर ताज राखियो
सुनो देश की बहन ओर बेटियो बस एक बात सदा याद रखियो
पढ़ो लिखो तुम बढ़ ओर चढ़कर इधर उधर ना कदे ताकियो
सुनो देश की बहन ओर बेटियो बस एक बात सदा याद राखियों
आज जय भीम जय भीम बोलो तो इस जय भीम का मान रखियो
स्वतंत्र जीवन देन भीम की इस भीमराव न याद राखिय
ब्याही जाओ जहीं कहि भी सास ससुर का मान राखियो
निडर बनके जियो सदा जुल्मी से तुम कदे ना डरियो
जुल्म ढाए जब जुल्मी तुम पर तलवारों से परहेज ना करियो
सुनो देश की बहन ओर बेटियो बस एक बात सदा याद राखियो
जो पड़े जरूरत लड़ने की तो फूलन देवी याद राखियो
छली कपटी दुनिया सारी हाथियार तुम अपने हाथ राखियो
सुनो देश की बहन ओर बेटियो बस एक बात सदा याद रखियो
आज जय भीम जय भीम बोलो तो इस जय भीम का मान राखियो
मात पिता की इज्जत का दिल में सदा तुम ख्याल राखियो
आए गए बूढ़े बड़े का सदा मान और सम्मान राखियो
आज जय भीम जय भीम बोलो तो इस जय भीम का मान राखियो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box