छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों में शाहिद हुए वीरों को दिल की असीम गहराइयों से नमन और सलाम करता हूं
भारतिये सरकार निकम्मी और नाकाम लिखता हूं
उधर फोजी भाईयो की लासे दुखी मात पिता और भारतीय पूरी आवाम लिखता हूं
इस मिटी में पले बढ़े उस मिटी पे कुर्बान फोजी भाईयो भाईयो की जान लिखता हूं
इन शाहिद वीरों की जननी को अनगिनत सलाम लिखता हूं
तुम सुरमे थे सुरमे रहोगे लाखों दिलों की ये आवाज लिखता हूं
शहिद फोजी भाईयो के चरणों में रामरतन सुड्डा का नतमस्तक प्रणाम लिखता हूं
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों में शाहिद हुए वीरों को दिल की असीम गहराइयों से नमन और सलाम करता हूं
नेताओ के लिए अवसर बोट बटोरने का ओर उमड़ा जन सैलाब लिखता हूं
बाकी हर भारतीयों की आंखों से निकले आसुओं का सैलाब लिखता हूं
मिटा दे हस्ती दुश्मन की हर भारतीए के शीनो में दहकती वो आग लिखता हूं
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों में शाहिद हुए वीरों को दिल की असीम गहराइयों से नमन और सलाम करता हूं
भारतीयो सरकार निकम्मी और नाकाम लिखता हूं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box