देश की जनता मुर्ख है ये कहना गलत नहीं होगा क्योंकि देश में हालत दिन प्रतिदिन बद से बतर होते जारहे है चाहे वो मामला देश की अर्थव्यवस्था का हो या जनमानस में आपसी भाईचारे का या फिर देश में फले शोषण अत्याचार बलात्कार रिश्वतखोरी या देश विदेश में फैली महामारी का किसी भी मामलों में कोई गिरावट नहीं आरही
और देश की सरकार बार बार जनता पे एक्सप्रिमेट करने में जुटी है की देश की जनता और कितनी मुर्ख रहगई है, देश की जनता जितनी मुर्ख होगी देश को लुटा जाना उतना ही संभव होगा
पिछले साल 2020 में कोरॉना महामारी ने देश में अपनी जड़े जमाना शुरू किया तब भी देश के हालातों को ने देखते हुए सरकार ने जनता पे अपना एक्सप्रिमेट जारी रखा और सरकार के प्रति वफादार जनता ने कोरॉना को भगाने के लिए ताली थाली बजाकर बखूबी अपने मुर्ख होने का प्रमाण देश की bjp सरकार को देदिया सरकार ने देश व्यापी लॉकडाउन लगाया देश के परवासी मजदूरों को बिना अवगत कराए बिना उन्हें अपने घर तक पहुंचने के इंतजाम के लॉकडाऊन लगाने की वजह से भूख प्यास से और कोसो पैदल चलने की वजह से लाखो लोगों की जाने गई जिनमे बच्चे बूढ़े जवान और पैरेग्नेट महिलाए भी सामिल थी सरकार ने एकबार फिर एक एक्सपेरिमेंट किया और जानना चाहा देश की डूबती अर्थवेवस्था लाखो प्रवासी मजदूरों की जान जाने का देश की जनता को कितना दुख है ये जानने के लिए मोदीजी ने एक और एक्सप्रिमेट के रूप में घोषणा की की आज रात 12 बजे से घरों की सभी लाइटें बंद कर 5 मिनट के लिए मोबाइल फोन की फलेश लाइटें अपनी घरों की छतों पर चढ़कर जगाएं जिससे कोरॉना खत्म होजाएगा देश की जनता ने इस बार भी अपने मुर्ख होने का प्रमाण बखूबी दिया और भारतीय जनता पार्टी में खुशी की एक और लहर सी दौड़ आई भारतीय जनता पार्टी ने अपना लूट केसोट का धंधा बिना किसी भाए के सुरु किया और अपने कार्यकर्ताओ को राम मंदिर का चंदा वसूलने के लिए गांव गांव भेज दिया ये भी कोई राममंदिर का कार्य करवाने के लिए धन जमा करवाने के उदश्य से नहीं करवाया गया बल्कि ये भी एक एक्सपेरिमेंट था सरकार जानना चाहती थी की देश की जनता इतनी भयावह स्थिति से गुजरने के बाद हिस्पिटलो की मांग करती है या मंदिरों से ही खुश हैं इस बार भी देश की जनता ने वाह मोदीजी वाह कहते हुए राम मंदिर के निर्माण के लिए चंदा देने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने मुर्ख होने का प्रमाण भारतीय जनता पार्टी को बखूबी दिया आज फिर कोरॉना महामारी का दूसरे फेज ने देश में अपनी जड़े जमाना सुरु करदिया देश में हाहाकार मचा है कई स्टेटो में हिस्पिटलों में मरीजों के लिए बेड मिला मुश्किल होगया है और लासे जलाने और रखने के लिए जगह नहीं मिलरही देश का मीडिया दिलों जान लगाकर कवरेज कर रहा है कोरॉना से पीड़ित मरीजों को और असंख्य बिखरी पड़ी लासे देश की बीजेपी सरकार से सवाल करने की किसी के पास भी हिमत नहीं है कोई सरकार से पूछने को त्यार नहीं की आपने कोरॉना से निपटने के लिए आपने पिछले बारह महीने में क्या क्या इंतजाम किए कुछ इंतजाम किए भी या यों ही देश की जनता को मौत के मुंह में धकेल कर छोड़ दिया मरने के लिए
अभी भी साहेब चुनावी रैलियों में वेश्त है बिना मास्क के जुर्माना बढ़ा दिया गया है चुनाव आयोग को देश के हालात दिखाई नहीं देरहा स्कूल कॉलेजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और साहेब रैलियों में भीड़ इकट्ठी केरवा केरवा कर अपना बहुमत दिखाने की कोशिश कररहे है उसपर कोई रोक टोक नहीं
इसबार फिर साहिब देश की जनता की जान की परवाह ना करते हुए अपना एक्सप्रिमेट करने में जुटे है साहेब रैलियां करवाकर जानना चाहते है देश की जनता अपने स्वास्थ्य और देश पावर को लेकर कितनी जागरूक हैं इस बार भी रैलियों में भीड़ को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है देश की जनता अपने मुर्ख होने का प्रमाण देने केलिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करती
अभी भी समय है अपनी रक्षा खुद कर लो सता में बैठे भेड़ियों के ना ओलाद है ना परिवार और ना ही जमीर है जिससे इन्हे किसी की मौत से कोई फर्क पड़े
राइट
जवाब देंहटाएं