कैसे कहदे मुसलमानों को खालिस्तानी वतन में इनका भी हिस्सा है
आजादी की लड़ाई में कुर्बानियों हुए क्रांति कारियो में
इनका भी किस्सा है
तिरंगा दिया मुसलमानों ने इन्कलाब भी मुस्लिम ने लिखा है
कैसे कहदे मुसलमानों को खालिस्तानी वतन में इनका भी हिस्सा है
मादरे वतन भारत की जय का नारा अजीम उल्लाह खान ने दिया था
छुपा दिया दुनिया की नजरो में शेर खान अफरीदी ने भी देश की खातिर अपना पूरा जीवन जंजीरों में जिया था
अंग्रेजो के सबसे बड़े अहोदेदार वायसराय का सरेआम कत्ल किया था क्यों गुमना उसका किस्सा है
कैसे कहदे मुसलमानों को खालिस्तानी वतन में इनका भी हिस्सा है
कसे भूल जाते हो दुनिया वालो सारे जहा से अच्छा हिंदुस्तान हमारा अलामा इकबाल ने लिखा था
भारत छोड़ो का नारा यूसुफ मेहर अली ने दिया था
वतन ए आजादी में लहू देकर आजादी लाने में इनका भी किस्सा है
कैसे कहदे मुसलमानों को खालिस्तानी वतन में इनका भी हिस्सा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spm link in comment box