मंगलवार, 24 मार्च 2020

कोरोना वाएरस से बचने केलिए सावाधिनी बर्ते स्वस्थ रहे

कोरोना वायरस के बढते प्रभाव के चलते सरकार ईस जानलेवा वायरस सै निपटनै केलिए सभी देश वासियों को अपने घर में  ही रहने ओर अपने हाथो को साबून या ङिटोल से अच्छे से धोए बगेर अपनि आख नाक ओर मूहै को छूने से बचने की सला देती है क्यो की यह संक्रमण से फैलने वाला वायरस है सावधानी बरतने से इसे फैलने से रोका जा सकता है छिक ते व खांस थे समय अपने मूह को टिसू पेपर या रूमाल से ढके गले मे दर्द, खासी ,बुखार ,सांस लेने मे तकलिफ ,बदन दर्द, कमजोरी सी महसूस हो रही हो तो तुरन्त ङोक्टर की सलाह ले भीङ भाङ वाली जगहों पर जानें से बचें
सभी जगहों पर धारा 144 लागू कर रखी है ईसी  बीच कूछ गेगेसट्र ईस का फायदा उठाने की फिराक मे भी हो सक्ते है क्यो की सहर के बाजारो मे ओर गाँव  कै चौपालों पर कोई भी नजर नही आता सङके विरान पङी है ईसी बीच चोर लूटेरे ईस का  फाएदा उठा सकते है वैसे तो प्रसासन पूरी सुरक्षा मे  लगा हूआ है, जगहै जगहों पर पूलिस बल तैनात हैं पर घर से बाहर जाना पेङे तो सावधानी बर्ते हो सके तो
घर से बाहर जाने से बचे किसी जरुरी काम से जाना पेङे तो मूह ढककर जाऐ  पैदल जारहे हो तो जेब मे में ज्यादा पैसे व सोने चांदी का कूछ भी साथ लेकर ना जाए चाहे वो जेवर हो घड़ी अंगूठी या कूछ भी हो ,ओर अगर गाङि से जा रहे हो तो रास्ते मे किसी अनजान व्यक्ति से कूछ भी लेने से बचे अगर लेना पेङे तो तो बङी ही सावधानी से ले जैसे खाने पीने का सामान या मास्क वगैरा ईसमे बेहोशी की दवा मिली हो सक्ति है ओर आप  लूट के सिकार हो सकते  है घबराएं नही  सावधानी बर्ते धन्यवाद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spm link in comment box

Love shayeri bewafa shayeri dard bhri shayeri lavitaye kahaniya motivsnal or samajik stori

Kisi ka jhukne n dena sis lachari me

किसी का झुकने न देना सीस लाचारी में बेमानी का सीस उठने न देना खून है तुम्हारी नसों में ईमान का  इसे बेमानो से मिटने न देना  बाहें तुम्हारी भ...