रविवार, 1 मार्च 2020

जीस खेत की हो कमजोर बांड



जिस खेत की हो कमजोर बाड उस  खेत की फसल कदे पकती नही 
जिस घर का हो मुखिया आलसी उस घर की ईज्जत  बच सकती नही 

पढ्या लीखा हो मोन जहा ओर अण पढ के हो बोल वहा ज्ञान की  गंगा बही नही
जिस खेत की हो कमजोर बाड उस खेत की फसल कदे पकी नही 

बडे बुजूर्गो का होता हो जहॉ सम्मान नही वहॉ शिक्षा का होता मान नही 
जहा बच्चा बोले बडो से अकड कर मानो संसकारो का उस घर मे होता ज्ञान नही 

जो करता हो चुगली जारी बेईमानी वो बच्चा होता नादान नही 
जो बहु झॉके घर दुजे का तो उसे अपनी ईज्जत का  होता है स्वाभीमान नही 

मर्द जो ताके ओरत दुजी उसे मर्द की होती है पहचान नही 
जो बेटी बोले बोल बेहुदे उस बेटी पे करो विश्वास नही 

जिस खेत की हो कमजोर बाड उस खेत की फसल कदे पकी नही 
जो नार ईतराए मर्द पराया उस नार का करो एतवार  नही 

जो भाइ हडपले धन माइका उसे भाई कहण का हक नही 
जो बाप करे दुभॉत जाए त उस त उस से बडा कोई अन्याय  नही 

जो मात पिता पै जुलम करे हो पापी ऐसी सन्तान नही 
रामरत्तन सुडा लीखे कवीताइ तेरा भी है  धर्म यही




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spm link in comment box

Love shayeri bewafa shayeri dard bhri shayeri lavitaye kahaniya motivsnal or samajik stori

Kisi ka jhukne n dena sis lachari me

किसी का झुकने न देना सीस लाचारी में बेमानी का सीस उठने न देना खून है तुम्हारी नसों में ईमान का  इसे बेमानो से मिटने न देना  बाहें तुम्हारी भ...