गुरुवार, 19 मार्च 2020

राजस्थान में भी कोरोना वायरस देचूका दस्तक

   19/3/2020  कोरोना  वायरस के बढते प्रभाव के चलते मार्च  मै होने वाले B A के अग्जम किए रद्द 1 अप्रेल से होने की सम्भावना

राजस्थान सरकार ने BA के चलरहे अग्जाम पर रोक लगा दी है सरकारी व गैर सरकारी सकूलो कालेजो  की 31 मार्च तक छुट्टी रखने का भी  कर रखा है  एलान ,राजस्थान मे कोरोना वायरस का कहर बढता नजर आ रहा है राजस्थान सरकार कोरोना से लडने के लिए है त्यार सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतने ओर जन्ता मे जागरूकता लाने केलिए परचार भी सुरू करदीया है कोरोना से बचने केलिए भीड भाड वालि जगहो पर जाने से बचे जरूरी हो तो मास्क पहनकर हि जाए किसी परीचित से मिले तो हाथ मिलाने ओर गले मिलने से बचें कोरोना वायरस हाथ मिलाने या सरिर को छूने से भी फैलता है अगर कहि भीङ भाङ वालि जहजाए तो घर आकर ङिटोल या साबुन से अच्छे से हाथ धोएं कोरोना से बचने का बचाव हि उपाए है तो सावधानी बर्ते सतर्क रहे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spm link in comment box

Love shayeri bewafa shayeri dard bhri shayeri lavitaye kahaniya motivsnal or samajik stori

Kisi ka jhukne n dena sis lachari me

किसी का झुकने न देना सीस लाचारी में बेमानी का सीस उठने न देना खून है तुम्हारी नसों में ईमान का  इसे बेमानो से मिटने न देना  बाहें तुम्हारी भ...